Dastak Hindustan

गर्ल आइकॉन की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

विवेक मिश्रा/ पंकज केसरी के स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):–  कस्बा स्थित वंशी मैरेज लान में बुधवार को मिलान फाउंडेशन के गर्ल आइकान कार्यक्रम के अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 45 गर्ल आईकान ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी गर्ल आइकन को मोबाइल व किट प्रदान किया गया।

“गर्ल आईकान कार्यक्रम” को संबोधित करते हुए परिनीता शर्मा प्रोग्राम कोऑर्डनैटर वाराणसी डिविजन ने कहा कि यह अभियान 2015 से ही चलाया जा रहा है।वर्तमान में यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के दस जिलों में संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदायों की ऐसी प्रतिभाशाली, साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है,जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने के लिए भी प्रतिबद्ध हो और समाज में भी सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती हो। संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओ को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है यह किशोरियां अपने-अपने समुदाय में बीस अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती है।

कार्यक्रम मे कुल 45 गर्ल आइकान को मोबाइल व किटस प्रदान किया गया। इस दौरान गर्ल आइकानस ने साझा किया कि संस्था के साथ जुड़कर उनमें आतमविश्वास एवम् जागरूकता बढ़ी है। जीवन मे अपने सपने को पूरा करने का होसला निरंतर मिल रहा है। साथ ही संस्था के विज़न, मिशन और मूल्यों पर गहन समझ बनाई है। इस दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा श्रीवास्तव कार्यक्रम में मिलान टीम से सुरभि, अनुभव और उज़मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस दौरान घोरावल ब्लॉक नगवा रावटसगंज म्योरपुर दुद्धी व शक्ति नगर की दर्जनों की संख्या में बच्चियों शामिल हुई।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *