श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर):- डोडा मुठभेड़ पर JKNC नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हकीकत ये है कि पिछले 1 साल से लगातार हमलों का एक सिलसिला जम्मू में शुरू हो चुका है। शायद ही जम्मू का कोई इलाका अब आतंकवाद से आजाद है। पीर पंजाल, चेनाब वादी, जम्मू, सांबा कठुआ इस बेल्ट में भी बीच-बीच में हमले देखने को मिले। पिछले एक साल में करीब 55 बहादुर जवान मारे गए हैं। हम पूछने पर मजबूर होते हैं कि आखिरकार हुकूमत कर क्या रही हैं? उन्होंने दावे तो बहुत किए। हर बार कहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा होते हुए हमें नजर आ रहा है लेकिन हमें नजर नहीं आता।”
वहीं कुछ दिन पहले आतंकी हमले को लेकर नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि बीजेपी जो दावा कर रही थी कि आर्टिकल 370 हटने के बाद यहां पर शांति कायम हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दिन-ब-दिन स्थिति खराब होती जा रही है, इसके लिए जिम्मेदार कौन है। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे (भाजपा) दावा कर रहे थे कि पूरा आतंकवाद अनुच्छेद 370 से जुड़ा हुआ है और इसके निरस्त होने के बाद यहां शांति कायम होगी।