Dastak Hindustan

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

नई दिल्ली :- टीम इंडिया (Team India) को अगस्त महीने के शुरुआती दिनों में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज में हिस्सा लेना है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। यह कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट युवा और सीनियर खिलाड़ियों के मिश्रित जत्थे को तैयाए करने के विचार में है। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के माध्यम से मैनेजमेंट आगामी बड़े इवेंट की टीम को तैयार करने में व्यस्त हो जाएगी।

रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और उस जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित शर्मा के बारे में ओहले खबर आई थी कि, ये ओडीआई सीरीज में आराम ले सकते हैं और खुद को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार कर सकते हैं।

विराट-बुमराह के ऊपर संशय बरकरार

 

सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को टीम का हिस्सा नहीं बनाएगी। कहा जा रहा है कि, आगामी समय में टीम इंडिया (Team India) को कई महत्वपूर्ण टेस्ट और ओडीआई शृंखलाएं खेलनी हैं और इन टूर्नामेंट के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी बेहद ही महत्वपूर्ण है। इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें इस सीरीज में शामिल नहीं करेगी।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। ये दोनों ही खिलाड़ी ओडीआई क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से इनके चयन के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होने वाली है।

श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए संभावित टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और हर्षित राणा।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *