नई दिल्ली:- हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “कोई गुटबाजी नहीं थी कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव में वोट पड़ा। मगर ये जरूर है कि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। हमारे वोट प्रतिशत में 14% की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी हार तो हार होती है। निश्चित तौर पर उसके ऊपर मंथन हो रहा है। हमारी AICC की जो कमेटी आई है वो इस पर विचार कर रहे हैं और क्या कदम उठाए जाने हैं आने वाले समय में इस पर भी विचार हो रहा है। उपचुनाव में हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है।”
वहीं रविवार को विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को प्रदेश सरकार ने गति दी है। बढ़ियार से ढाकगांव सड़क जोकि 12 किलोमीटर है। इसका नवीनीकरण नाबार्ड के माध्यम से करवाया जाएगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस क्षेत्र में तभी आऊंगा जब सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के चलते जिन सम्पर्क मार्ग को खोलना है उनका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
सरकार ठेकेदारों को चलाती है। ठेकेदार सरकार को नहीं चलाती है। जो ठेकेदार कामों को लटकाएगा, उन ठेकेदारों को भविष्य कार्य आवंटित नहीं किए जाएंगे। कार्य में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।