नई दिल्ली :- जिओ ने अपने ग्राहकों को रोकने के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में कम खर्चे में यूजर को ज्यादा वैल्यू मिलेगी। यह प्लान की कीमत 189 और 479 रुपए है। जिओ का रिचार्ज 3 जुलाई से 25% तक महंगा हो चुका है। उसके अलावा जिओ ने अपने किफायती प्लान 149 और 179 रुपए का प्लान को बंद कर दिया है।
लेकिन अब जिओ यूजर को खुश करने के लिए दो नए प्लान को लेकर आया है। इस प्लान में यूजर्स रिचार्ज करता है। तो कम खर्चे में ज्यादा फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। जिओ के नए दो प्लान में की कीमत 479 रुपए और 189 रुपए है। आइए इस दोनों प्लान को डिटेल्स में देखते हैं।
अगर आप जियो के 189 रुपए वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं। तो आपको 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी जो कि दूसरे दूसरे प्लांट के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ इस प्लान में 2GB तक का हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। जिसको आप 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंटरनेट से आप सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियो भी देख सकते हैं। साथी आप 28 दिनों तक 300 SMS भेज सकते हैं। उसके अलावा जिओ के इस प्लान में आपको जिओ टीवी,जिओ सिनेमा और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।