Dastak Hindustan

वाल्मीकि कारपोरेशन ‘घोटाला’ मामले में कांग्रेस नेता बी. नागेंद्र को ईडी ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु (कर्नाटक):-  वाल्मीकि कारपोरेशन ‘घोटाला’ मामले में कांग्रेस नेता बी. नागेंद्र को ED ने हिरासत में लिया। ईडी महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड में घोटाले की जांच कर रही है। बीते दिनों ईडी ने घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक में कई जगहों पर छापेमारी भी की थी। जब उन्हें घर से ईडी दफ्तर ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे मेरे घर से लाया जा रहा है। मुझे कुछ नहीं पता है।

ईडी की टीम ने बीते दो दिन में कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में पूर्व मंत्री नागेंद्र और सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दल के परिसर भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में करीब 20 जगहों पर जांच की। इस निगम से जुड़ा अवैध धन ट्रांसफर का मामला तब सामने आया था जब इसके लेखा अधीक्षक चंद्रशेखरन पी. ने 26 मई को आत्महत्या कर ली थी।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *