बिलासपुर ( हिमाचल प्रदेश):आज से बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहे एम्स अस्पताल की 19 ओपीडी शुरू हो जाएगी। इन ओपीडी में हर दिन 350 मरीजों की जांच की जाएगी। वहीं आयुष भवन के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रदेश के कई मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारी व नेता मौजूद रहेंगे।आज से एम्स अस्पताल में फिलहाल OPD सेवाएं ही शुरू की जाएगी जिसमें 9 स्पेशालिटी डिपार्टमेंट्स व 9 ही सुपर स्पेशालिटी डिपार्टमेंट शुरू किए जाएंगे। जिनमें मुख्यरूप से जनरल मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, पिडयाट्रिकस, ऑफस गाईनी, ऑर्थोपेडिक्स, सर्जिकल ऑनकोलॉजी, सिटीवीएस, पीडीएट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी जैसी कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा एक्सरे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी ओपीडी में मिलेगी जबकि सिटी स्कैन व ओटी की सुविधा शुरू होने में कुछ समय और लगेगा। हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अगले 6 महीने में यह अस्पताल तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। पहले लोगों को इलाज कराने चंडीगढ़ और दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन 6 महीने बाद जनता को इलाज कराने कहीं नहीं जाना पड़ेगा। जनता बिलासपुर के एम्स अस्पताल में आकर अपना इलाज करवा सकती है। छे महीने में इस अस्पताल का कार्य पूर्ण हो जाएगा। अधिकतर सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है लेकिन कुछ सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अभी थोड़ा समय लगेगा।