कोहिमा:- नगालैंड में सुरक्षा बलों के एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में ‘गलत पहचान’ के चलते 13 स्थानीय लोग मार गए| सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बल का एक जवान की भी मौत हो गई| घटना म्यांमार की सीमा से लगे नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव की है| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से गठित उच्च स्तरीय एसआईटी टीम इसकी जांच करेगी|सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने तिरु-ओटिंग सड़क पर घात लगाकर हमला करने की योजना बनाई थी| लेकिन गलती से ग्रामीणों को उग्रवादी समझ लिया| हमले में ग्रामीणों के मारे जाने पर स्थानीय लोग गुस्साई भीड़ में तब्दील हो गए और सुरक्षा बलों को घेर लिया| पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को ‘आत्मरक्षा’ में भीड़ पर गोलियां चलानी पड़ीं और कई ग्रामीणों को गोलियां लगी | सुरक्षा बलों के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया |