नई दिल्ली:- राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के मुद्दे पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम शुक्रवार को अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दी जानकारी
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नीट, यूजीसी-नेट और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा से सरकार के इंकार के कारण आज राज्यसभा में हुए शोर शराबे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं। कुछ दिन पहले ही उन्हें डेंगू हुआ था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के कई सांसदों ने अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। खरगे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद के मूर्छित होकर गिरने के बाद भी सदन की कार्यवाही जारी रखी गई, जबकि कुछ देर के लिए कार्यवाही स्थगित कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा सकती थी। खरगे ने अस्पताल में फूलोदेवी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”चिकित्सकों ने कहा कि पूरी जांच करना जरूरी है। सीटी स्कैन होने के बाद पता चलेगा कि (गिरने से) सिर पर कोई असर हुआ है य नहीं, बाकी जांच में दो-चार दिन लगेंगे।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें