राजगढ़ (मध्य प्रदेश):- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ दुर्घटना में घायल हुए लोगों से जिला अस्पताल में मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “घटना में करीब 13 लोगों की मृत्यु हो गई। हम राजस्थान सरकार से अनुरोध करेंगे कि इन्हें प्राप्त मात्रा में मुआवजा मिलना चाहिए और घायलों का अच्छा इलाज होना चाहिए तथा देखरेख होनी चाहिए।
“विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड में आरोपी डॉ. आकाश के वकील एडवोकेट नवीन कुमार सिंह ने बताया, “हमारी दलील थी कि मेरे खिलाफ आरोप है कि मैं (आकाश) इस अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था और पर्यवेक्षक के तौर पर था। लेकिन मेरा कहना था कि मैं न तो इस अस्पताल का कर्मचारी था और न ही मैंने किसी पर्यवेक्षक के तौर पर काम करता था। मैंने(आकाश) जनवरी 2024 में प्रशिक्षु के तौर पर यहां ज्वाइन किया था।”