नई दिल्ली. दक्षिणी अफ्रीका (South Africa) और दुनिया के करीब 25 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के मरीज तेजी से रिकार्ड किए जा रहे हैं. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में भी 12 संदिग्ध मरीज आ चुके हैं जिनमें से चार मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि की जा चुके है. इन हालातों में राजधानी दिल्ली के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से समस्या और बढ़ सकती है. राजधानी दिल्ली में डेंगू व मलेरिया के बढ़ रहे मामलों से अस्पतालों (Hospitals) में मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले ही परेशानी बनी हुई है.दिल्ली के अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स नीट पीजी 2021 (NEET PG-2021) की काउंसलिंग में देरी को लेकर आज से हड़ताल कर रहे हैं. सफदरजंग समेत अलग-अलग अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों ने इस हड़ताल को पहले ही अपना समर्थन दे दिया था. इसकी वजह से दिल्ली के बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं. डॉक्टरों ने पहले ही साफ कर दिया था कि अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं (OPD Services) बंद रहेंगी और इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.