कानपुर:होमगार्डों को एरियर ना मिलने पर होमगार्डों में काफी आक्रोश है आपको बता दें होमगार्ड योगेश्वर निगम ने बताया कि नगर निगम में तैनात होमगार्डो का अभी तक एरियर का भुगतान नहीं हुआ। जिसको 2 माह पूर्व से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। होमगार्ड योगेश्वर निगम ने बताया कि हमारे घर की स्थिति ठीक ना होने के कारण पूरे परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा यह भुगतान होना है जिसको नगर आयुक्त होमगार्डों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एरियर का भुगतान करने का आदेश भी दिया गया था जिसको कानपुर नगर के आलाअधिकारी आदेश का नहीं करते हैं पालन। होमगार्ड योगेश्वर निगम ने बताया कि बीते माह पूर्व में एक्सीडेंट भी हो गया था। जिसमें उनको काफी गंभीर चोटें भी आई थी जिसका लंबा इलाज चल रहा है। घर की आर्थिक तंगी ठीक नहीं है। जिसे लेकर होमगार्ड योगेश्वर निगम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। होमगार्ड का परिवार इलाज कराने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि अगर मेरा एरियर का भुगतान नहीं कराया गया तो प्रार्थी व उसका पूरा परिवार अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए मजबूर होगा।