Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में दारोग़ा को पीटने वाला दूल्‍हे को जेल भेज दिया गया

लखनऊ( उत्तर प्रदेश ):- उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में दारोग़ा को पीटने वाला दूल्‍हे को जेल भेज दिया गया है| दरअसल, एक दरोग़ा की गाड़ी दूल्हे की गाड़ी से लड़ गयी थी|फिर क्‍या था पेश से वकील दूल्‍हे को इस पर गुस्‍सा और गया और उनके दारोग़ा को पीट दिया| दारोग़ा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है|इसमें दूल्हा और उसके साथी दारोग़ा को सड़क पर पीटते दिख रहे हैं|अब पुलिस ने इस कांड के आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, लखनऊ में गुरुवार रात में प्रियांक नाम के एक वकील का रिसेप्शन था| तभी एक दारोग़ा की कार उनकी कार से लड़ गई|इससे प्रियांक की कार टूट गई| वायरल वीडियो में प्रियांक और उसके साथी, दारोग़ा की सड़क पर पिटाई करते दिख रहे हैं|वे साथ में यह भी कहते जा रहे थे पुलिसगिरी दिखाएगाा|

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *