पेटीएम :- पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी से पेटीएम में हिस्सा बेचने के लिए कोई चर्चा नहीं चल रही है। फिनटेक कंपनी पेटीएम ने मीडिया रिपोर्ट्स को अटकलें बताते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में सूचना दी है।
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस बारे में खबर छापी थी कि गौतम अडानी अब फिनटेक सेक्टर में एंट्री करने वाले हैं और इसके लिए उनकी पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा के साथ चर्चा चल रही है।
पेटीएम ने सुबह ही स्टॉक एक्सचेंज को दे दिया स्पष्टीकरण
आज सुबह कई और मीडिया रिपोर्टस ने भी इस खबर को छापा और पेटीएम ने बाजार खुलने के समय इस बारे में तुरंत एनएसई को जानकारी दे दी कि ये खबर केवल अटकल है।पेटीएम ने आधिकारिक जानकारी देते हुए एनएसई को बताया कि-
“हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उक्त खबर केवल अफवाह है और पेटीएम इस बारे में किसी के साथ कोई चर्चा नहीं कर रही है। हमने हमेशा सेबी के नियमों के मुताबिक अपने दायित्वों के अनुपालन में खुलासे किए हैं और करते रहेंगे।सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) एक्ट 2015 के तहत सदैव अनुपालन किया है।
हाल ही में पेटीएम ने इंश्योरेंस कारोबार से हाथ खींचा
हाल ही में पेटीएम ने कहा कि अब वह अपनी बीमा कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस नहीं चलाएगी और इसने इस बारे में बीमा रेगुलेटर आईआरडीएआई को सूचित कर दिया है। उसने इंश्योरेंस प्रोडक्ट मार्केट में लाने की इच्छा त्याग दी है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने पेटीएम जनरल इंश्योरेंस में लगभग 950 करोड़ रुपये निवेश करने का प्लान बनाया था पर अब कंपनी यह पैसा बचा सकेगी।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें