नई दिल्ली:– भारतीय में टीवीएस मोटर की स्कूटर और मोटरसाइकिल जबरदस्त डिमांड में रहती है। अप्रैल, 2024 में टीवीएस ने सालाना आधार पर 38 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 1,32,339 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।
जबकि इस दौरान टीवीएस ने 24 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,27,186 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। दूसरी ओर बीते महीने टीवीएस मोपेड की बिक्री में भी सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। टीवीएस ने कुल 41,925 यूनिट मोपेड की बिक्री की। बता दें कि टीवीएस राइडर 125 बीते महीने कंपनी की टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल बन गई।
40 पर्सेंट मार्केट पर है इस बाइक का कब्जा
वित्तीय वर्ष 2024 में टीवीएस राइडर 125 कुल 4,78,433 यूनिट बिक्री के साथ भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी थी। इस दौरान टीवीएस राइडर ने अपाचे को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें कि अपाचे में बीते वित्तीय वर्ष कुल 3,78,072 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।
इसके अलावा, टीवीएस राइडर 125 ने अप्रैल, 2024 में कुल 51,097 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान टीवीएस राइडर 125 की बिक्री में सालाना आधार पर 62 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। अब टीवीएस राइडर 125 की हिस्सेदारी टीवीएस की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 40 पर्सेंट हो गई है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें