अरब सागर :-देश अपने सबसे बुरे वक़्त को लेकर तैयारी भी कर रहा है|सबसे बुरी स्थिति यानी जब देश जलमग्न हो |इस देश के न्याय, संचार और विदेश मामलों के मंत्री सिमोन कोफ़े ने जलवायु परिवर्त न के मुद्दे पर दुनियाभर के देशों की बैठक के दौरान, COP26 में एक बेहद भावुक संदेश भेजा था| स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुए इस समिट में दुनियाभर के नेता शामिल हुए थे और जलवायु परिवर्तन के संकट पर चर्चा और समाधान तलाशने की कोशिश की गई थी|अपने संदेश में सिमोन ने कहा था- हम डूब रहे हैं |लेकिन बाकी सभी के साथ भी तो ऐसा ही हो रहा है|इस संदेश के दौरान कोफ़े घुटने तक के पानी में खड़े थे| जिस जगह वह खड़े थे| उस जगह कभी सूखा इलाक़ा हुआ करता था| लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण अब वहां पानी भर चुका है|अपने संदेश में उन्होंने तुवालु का ज़िक्र करते हुए कहा था कि तुवालु आज जहां है|वह जलवायु संकट के गंभीर परिणामों की आहट भर है|आने वाले समय के साथ यह और गंभीर होता जाएगा और दुनिया के दूसरे देश भी इससे प्रभावित होंगे|जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सर्वत्र देखा जा सकता है। ग्लोबल वार्मिंग से वायु मण्डल में बढ़ती कार्बन डाईआक्साइड का प्रभाव समुद्र और उसके पारिस्थितकी तंत्र को नष्ट कर रहा है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि भूमध्य सागर सहित ग्लोबल वार्मिंग से समुद्री तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है।