Dastak Hindustan

राजकोट घटना: शव में खून न होने के कारण हड्डियों से सैंपल लेना पड़ा- हर्ष सांघवी

राजकोट (गांधीनगर):-  राजकोट अग्निकांड से जुड़ी एफएसएल रिपोर्ट पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “राजकोट घटना में जो शव थे उसमें खून न होने के कारण हड्डियों से सैंपल लेना पड़ा। सैंपल एकत्र करने के बाद समय बचाने के लिए सैंपल को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से गांधीनगर भेजा गया और वह कल सुबह 5 बजे यहां पहुंचा। डीएनए परीक्षण के तीसरे चक्र की रिपोर्ट आज शाम 4.30 बजे आएगी।”

उन्होंने कहा,” जिनसे भी डीएनए मैच करेगा उस परिवार से संपर्क किया जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया 8 चक्रों में होती है और इसमें 48 घंटे लगते हैं। मृतकों और परिवार के सदस्यों के शरीर से 26 से अधिक सैंपल एकत्र किए गए। कुल 55-56 से अधिक सैंपल को मैच करने में जो आवश्यक समय है वो लग रहा है। एसआईटी ने घटना की रात ही अपनी जांच शुरू कर दी थी। एसआईटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर आज 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए 17 टीमें गठित की गई हैं।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *