काशी(उत्तर प्रदेश):- काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण समारोह को दीपावली एवं देव दीपावली की तरह जन-जन का आयोजन बनाने की तैयारी है। मंडलायुक्त ए सतीश गणेश व दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को इस आयोजन को उत्सव के रुप में मनाए जाने की तैयारियों और काशीवासियों की सहभागिता के लिए बैठक की गई। इसमें शहर के सभी भवनों को आकर्षक लाइट से सजाने की प्रतियोगिता की भी घोषणा की गई है।