मुम्बई :- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, इस खूबसूरत दौर में एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी के चलते कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है।
अब तक उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों ने दीपिका की प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए। कुछ लोगों का कहना था कि उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा है।
कुछ लोगों ने कहा कि दीपिका और रणवीर सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने वाले हैं। हद तो तब हो गई जब कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को अफवाह करार दे दिया। अब दीपिका पादुकोण ने अपनी पोस्ट पर बिना कुछ कहे ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ देखा जा सकता है। उनके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें