नई दिल्ली:- त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) आज यानी शुक्रवार, 24 मई 2024 को माध्यमिक (कक्षा 10) के परीक्षार्थियों के लिए 2 से 23 मार्च तक और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के स्टूडेंट्स के लिए 1 से 30 मार्च को आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
बोर्ड की आधिकारिक सूचना के अनुसार दोनों ही कक्षाओं के परिणाम (Tripura Board TBSE 10th 12th Result 2024) आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जा चुका हैं। औपचारिक ऐलान के बाद परिणाम देखने के लिए Link को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, tbresults.tripura.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा।
इन स्टेप में देखें परिणाम
त्रिपुरा बोर्ड द्वारा माध्यमिक और हायर सेकेंडरी के रिजल्ट की घोषणा किए जाने के बाद परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करें। फिर होम पेज पर दिए गए अपने सम्बन्धित कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल भरकर सबमिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम एजुकेशन पोर्टल, Jagranjosh.com पर एक्टिव 10वीं, 12वीं और 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी देख सकेंगे।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें