उत्तर प्रदेश:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। इस बाबत 11 मई की शाम के बाद से ही चुनाव प्रचार थम गया है। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाएं की। विकास कार्य गिनाए और नई उम्मीदें भी बंधाई। मतदाताओं के अपने पाले में करने को तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए। प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। एक ही दिन में कई जगह पर कार्यक्रम किए गए।
फोन और सोशल मीडिया का सहारा
चुनाव प्रचार थमने के बाद फोन और सोशल मीडिया मतदाताओं तक पहुंचने का माध्यम बनेंगे। कार्यकर्ता और पदाधिकारी फोन से मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। सोशल मीडिया पर भी मतदान की अपील शुरू हो गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर भी आयोग की पूरी नजर है।
वहीं पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों, छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और 1 जून को यानी सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा अब भी 400 पार का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि इंडी गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाने वाली है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें