चतरा (झारखंड):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस चुनाव के साथ-साथ, जहां-जहां विधानसभा के चुनाव भी चल रहे हैं। सिर्फ दिल्ली में 400 पार करेंगे इतना ही नहीं बल्कि विधानसभा में भी भारी बहुमत से NDA की सरकारें बनेंगी।”
आज देश में मैं जहां-जहां जाता हूं तो एक ही स्वर में, एक ही विश्वास के साथ देश के कोने-कोने से आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार। 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है।
JMM और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- न काम करेंगे और न करने देंगे और बिना दाम काम का नाम नहीं, यही इनका खेल है। ये खुद तो भ्रष्टाचार के अलावा कुछ करते नहीं हैं और मोदी जो काम करता है उसे भी रोकने में लगे रहते हैं। INDI गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है। उनको सिर्फ अपना स्वार्थ देखना है। JMM और कांग्रेस ने झारखंड में सिर्फ एक ही उद्योग लगाया है- अफीम उद्योग। ये काला कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है, ये आपके बच्चों को नशे की दलदल में फेंकना चाहते हैं।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें