पटना (बिहार):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “अच्छी बात है कि वे(पीएम मोदी) रोड शो कर रहे हैं हमने तो ‘जॉब-शो’ किया और आगे भी ‘जॉब-शो’ करने का काम करेंगे। अगर उनके रूट प्लान में पटना विश्वविद्यालय नहीं है तो जरूर लगवा लें। चाचा जी(नीतीश कुमार) ने कहा था कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देंगे।”
तेजस्वी यादव न कहा,” बिहार को खास राज्य का दर्जा तो दूर, स्पेशल पैकेज तो दूर कम से कम पटना विश्वविद्यालय को ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे देते। उन्हें(पीएम मोदी) एक दिन में तीन-तीन रैली और रोड शो क्यों करने पड़ रहे हैं? भाजपा और NDA में यहां पर सभी नालायक लोग हैं। अब उन्हें(पीएम मोदी) आना पड़ रहा है तो वे डरे हुए हैं क्योंकि बिहार इस बार चौकाने वाले नतीजे देने वाला है। प्रधानमंत्री को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया।”