पटना (बिहार):- राजधानी पटना में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हर चीज पर हिन्दू-मुसलमान करके वे(भाजपा) अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं और हिन्दू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं। लेकिन जनता समझ गई है कि ये देश की अच्छाई के लिए या विकास के लिए नहीं सिर्फ वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं। पिछले 10 सालों में विपक्ष के लोगों को परेशान करने में ही इन्होंने अपना समय निकाला। कल महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार वहां रहकर मरने की बजाय अच्छा होगी वे हमारे साथ रहें और अपनी इच्छा को पूरा करें। हम उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हैं।”
पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तीन चरणों का चुनाव हो चुका है। इससे साफ हो गया है कि मोदी जी के लिए सरकार बना पाना अब अत्यंत मुश्किल है। मोदी के 10 साल के शासन को लेकर जनता में भाजपा के खिलाफ काफी रोष है। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि जनता उसका भार सह नहीं पा रही है। महंगई से हर कोई परेशान हैं। बहुत वादे उन्होंने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। लेकिन, उन्होंने नहीं दिया। अब तो उसके बारे में कुछ बोलते भी नहीं हैं।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें