बभनी (सोनभद्र) से श्यामजी पाण्डेय की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- हरिशंकर मंदिर प्रांगण में धूमधाम से श्री परशुराम जयन्ती मनाई गई। हरिशंकर मंदिर असनहर प्रांगण में भगवान परशुराम जयन्ती सेवा समर्पण संस्थान कारीडांड़ के प्रान्तीय संगठन मंत्री आनंद जी भाई साहब की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गुरु महाराज मार्तण्ड देव पाण्डेय ने श्री परशुराम जी का पूजन अर्चन कर किया।
तत्पश्चात महाराज जी ने संस्था से चलकर आए आनंद जी भाई साहब और बभनी थानाध्यक्ष सतानंद राय सहित क्षेत्रिय वरिष्ट जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राम अनुज पाण्डेय, रामजी पाण्डेय वकील साहब, भृगुनारायण पाण्डेय, अमरेश चन्द पाण्डेय, राम लल्लू दूबे, हर्षमणी दूबे, गौरी शंकर दूबे, बालकृष्ण तिवारी, चन्द्रसेन पाण्डेय, नंदलाल पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, रविन्द्र नारायण पाण्डेय, मिथलेश मिश्रा, महेश दूबे, अरविन्द दूबे, संकठा प्रसाद दूबे, सुरेश दूबे आदि उपस्थित रहे।