Dastak Hindustan

SC-ST आरक्षण हमने लागू किया भाजपा ने नहीं- रेवंत रेड्डी

हैदराबाद:- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “दलित और आदिवासियों को हमने आरक्षण दिया, OBC आरक्षण हमने दिया, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यक आरक्षण भी हमने दिया। किसी का अधिकार छीनकर किसी और को नहीं दिया है। SC-ST आरक्षण हमने लागू किया भाजपा ने नहीं। तो हमने जो आरक्षण दिया है उसे हम क्यों हटाएंगे? भाजपा लोगों को भटकाने की कोशिश कर रही है। उनके पास वोट लेने के लिए अपनी कोई कामयाबी नहीं है। 10 साल में उनकी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। ”

सैम पित्रौदा के बयान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “वे भारत के अनिवासी(NRI) हैं जिससे हमें कुछ लेना-देना नहीं है। अगर उन्होंने गैर विश्वसनीय भारतीय बनकर कोई बयान दिया तो उसके लिए हमारा कुछ बोलना भी ठीक नहीं है। अब वे इस्तीफा भी दे चुके हैं। हमारा और कांग्रेस का अब उनसे कोई लेना-देना नहीं है।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *