Dastak Hindustan

शोले मूवी में जेलर के रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे प्राण

बॉलीवुड :- अमिताभ बच्चन का इंटेंस लुक, प्राण का सख्त अंदाज और अमजद खान का कनिंग लुक बेहद शानदार तरीके से गढ़ा गया था. प्राण वैसे तो बहुत उम्दा कलाकार थे। लेकिन इस फिल्म के लिए वो डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे। एक विज्ञापन की वजह से बात खराब नहीं होती तो प्राण की जगह इस फिल्म में वो सितारा होता तो जो शोले मूवी में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुका था।

प्राण वाले रोल के लिए फिल्म के मेकर्स ने पहले संजीव कुमार को अप्रोच किया था। वही संजीव कुमार जिन्होंने शोले में ठाकुर का किरदार निभाया था। आईएमडीबी के मुताबिक बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए संजीव कुमार राजी भी हो चुके थे। इसी बीच आए एक विज्ञापन ने मामला गड़बड़ कर दिया। फिल्म की रिलीज से पहले अखबारों में इस फिल्म को लेकर विज्ञापन छपा। जिसमें अमिताभ बच्चन को बतौर लीड एक्टर प्रमोट किया गया। इसके बाद कुछ घटनाक्रम हुआ और संजीव कुमार से मेकर्स का डिसएग्रीमेंट हो गया।

संजीव कुमार कालिया में जिस रोल में नजर आने वाले थे जेलर रघुवीर सिंह का किरदार था। इस रोल में प्राण ने बहुत जबरदस्त काम किया था। फिल्म की कहानी एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा थी। जिसका डायरेक्शन किया था टीनू आनंद ने। उनके डायरेक्शन में बनी ये मूवी इतनी उम्दा थी कि कहीं भी स्टोरी भटकी नहीं। अमिताभ बच्चन का एंगी यंग मैन स्टाइल भी दिखाई दिया और प्राण के अलावा कादर खान और अमजद खान भी अपने रोल में खूब जंचे. फिल्म का गाना जहां तेरी ये नजर है भी बहुत ज्यादा हिट रहा था।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *