Dastak Hindustan

40 सालों से जीतने वाले असदुद्दीन ओवैसी आज तक एक भी समस्या को हल नहीं कर पाए- माधवी लता

हैदराबाद (तेलंगाना):-  हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “हैदराबाद संसद क्षेत्र में जितनी भी ज़्यादती होती आ रही है लेकिन 40 सालों से जीतने वाले असदुद्दीन ओवैसी या अकबरुद्दीन ओवैसी आज तक एक भी समस्या को हल नहीं कर पाए। हमें पता है कि यहां कितने घरों में गरीबी के कारण मुसलमान लड़कियों की शादी दूसरे देशों में करवा दी जाती है। वहां जाने के बाद उनकी क्या हालत होती है ये भी हम सब जानते हैं।”

माधवी लता ने कहा,” आज तक दोनों(असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी) में से किसी ने इस बारे में कोई जांच नहीं की है, न ही सच जानने की कोशिश की है। कितने हिंदू परिवार भी ‘लव जिहाद’ को लेकर रोते आए हैं लेकिन उसका भी सच आज तक सामने नहीं आया है। क्या उनकी इस बारे में कोई जांच करवाने की जिम्मेदारी नहीं बनती? ”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *