मुम्बई:- महेंद्र XUV 3XO SUV को भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर टाॅप मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं।
इस SUV को चार वेरिएंट ऑप्शन MX, AX, AX5 और AX7 में खरीदा जा सकता है। इस SUV का इंजन सेटअप XUV300 जैसा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी कारों से होगा।
कंपनी का दावा है कि ये SUV मैनुअल मोड में 18.89 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक मोड में 20.1kmpl का माइलेज देगी। सिर्फ 4.5 सेकेंड मेये 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस कार के डिजाइन हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, नए डिजाइन के ग्रिल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, सेंट्रल एयर इंटेक दिया गया है। कार में अलॉय व्हील्स के नए सेट, अपडेट किया हुआ टेलget डिजाइन, पूरी चौड़ाई पर फैला LED लाइट बार, बम्पर पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और सी-शेप के टेललैंप दिए गए हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें