Dastak Hindustan

संविधान बदलने का काम किसी ने किया है तो वो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने किया है – शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली:- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी को बताना चाहिए कि यदि संविधान बदलने का काम और कूकृत्य किसी ने किया है तो वो स्वयं कांग्रेस पार्टी ने किया है। जब उन्होंने धार्मिक आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दिया जो अंबेडकर जी की संवैधानिक सोच के खिलाफ था। कर्नाटक का उदाहरण है कि कैसे कर्नाटक समाज के OBC समाज के अधिकार को छीनकर मुस्लिमों को दिया गया। कांग्रेस पार्टी, जो खुद संविधान को तोड़ रही है वो दूसरों पर आरोप लगा रही है। राहुल गांधी जवाब दें कि संविधान तोड़ कौन रहा है?”

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ये चुनाव मामूली चुनाव नहीं है। इसमें विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा हिंदुस्तान में ऐसे करोड़ों लोग हैं, उन्हें मालूम है कि ये चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। हमारे संविधान को प्रधानमंत्री, भाजपा के नेता, RSS के लोग खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं। एक तरफ वे संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी इसे बचाने की कोशिश कर रही है। 2024 का चुनाव संविधान का चुनाव है। ये सिर्फ किताब नहीं है। इस देश में ये गरीबों को अधिकार देता है, उनकी रक्षा करता है। भाजपा चाहती है कि इसे फाड़कर फेंक दिया जाए और 20-25 लोग राज करें।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *