Dastak Hindustan

कम नहीं हो रही पंजाब किंग्स की मुश्किलें, 6 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी चोटिल

खेल:- आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला आज 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कप्तान शिखर धवन को लेकर बताया जा रहा है कि वह एक बार फिर पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

मैच से पहले पंजाब किंग्स के स्पिन कोच सुनील जोशी ने कहा, शिखर धवन अच्छे फॉर्म में थे। हम उनकी बैटिंग मिस कर रहे हैं। हम उन्हें कल बैटिंग करते हुए देख रहे थे। नेट्स में वह कमाल की बैटिंग कर रहे थे। वह अपनी रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। आशा है कि वह अगले गेम के लिए फिट हो जाएं। जो कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैं।

बता दें कि शिखर इस साल आईपीएल में सिर्फ 5 मैच ही खेल सके है। इस दौरान उन्होंने 152 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 70 का रहा है। शिखर की अनुपस्थिति में टीम की कमान सैम करन संभाल रहे हैं। शिखर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6000 से भी अधिक रन बनाए हैं। वे 2 शतक भी जड़ चुके हैं। शिखर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले नंबर पर है।

केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित XI

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *