लोकसभा चुनाव:- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान 39.13 प्रतिशत रहा।
असम 46.31%
बिहार 33.80%
छत्तीसगढ़ 53.09%
जम्मू और कश्मीर 42.88%
कर्नाटक 38.23%
केरल 39.26%
मध्य प्रदेश 38.96%
महाराष्ट्र 31.77%
मणिपुर 54.26%
राजस्थान 40.39%
त्रिपुरा 54.47%
उत्तर प्रदेश 35.73%
पश्चिम बंगाल 47.29%
बिहार में 1 बजे का मत प्रतिशत
पूर्णिया में 36.59 प्रतिशत हुआ मतदान
भागलपुर में 30.29 प्रतिशत हुआ मतदान
कटिहार में 35.37 प्रतिशत हुआ मतदान
बांका में 32.32 प्रतिशत हुआ मतदान
किशनगंज में 34.65 प्रतिशत हुआ मतदान
पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक कुल 31.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है
बालुरघाट: 28.1%
दार्जिलिंग: 32.7%
रायगंज: 32.5%
उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद में 1:00 बजे तक 34 फीसदी मतदान और मथुरा में दोपहर एक बजे तक 32.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।