खेल:- आईपीएल 2024 में मंगलवार रात चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया।
इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई को मात दी और इस बार सीएसके को घर में शिकस्त मिली। मैच के दौरान तकरीबन पूरा स्टेडियम पीली जर्सी पहने चेन्नई सुपर किंग्स के स्थानीय फैंस से भरा हुआ था, लखनऊ की जर्सी में कुछ ही फैंस ने नजर आए। इसी बीच लखनऊ के एक फैन का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान जब लखनऊ की टीम 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) धमाकेदार शतक जड़कर लखनऊ की टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे, तभी कैमरा एक ऐसे दर्शक की ओर घूमा जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
लखनऊ की जर्सी पहना ये फैन तमाम चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के बीच झूमता नजर आया। इस दौरान उसके करीब बैठे सभी सीएसके फैंस उदास नजर आ रहे हैं लेकिन इस फैन पर अपनी पसंदीदा टीम की सफलता का रंग कुछ इस कदर चढ़ा कि वो खुद को झूमने से रोक नहीं सका।
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शतक और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की पारी शुरुआत में थोड़ा सा लड़खड़ाई लेकिन एक छोर पर टिके रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने ऐसा कहर बरपाया कि सब दंग रह गए।
स्टोइनिस ने 63 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को तीन गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। ये आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे विशाल पारी साबित हुई। इसी के साथ मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 4 दिन के अंदर अपने घर (लखनऊ) में भी हराया और चेन्नई में भी शिकस्त दी।
एसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें