लखनऊ (उत्तर प्रदेेश ):-अलीगढ़ के गौरव ने 5 लाख में पेपर बेचा था |आगरा के एक सरकारी शिक्षक का नाम भी सामने आया है |बताया जा रहा है कि इसी शिक्षक से गौरव को पर्चा मिला थाा |मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मालिक कोतवाली शामली, रवि पुत्र विनोद निवासी कांधला व धर्मेन्द्र पुत्र कुंवर पाल निवासी कोतवाली शामली को आज सुबह पेपर के साथ शामली से गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों ही लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे।