Dastak Hindustan

मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, किसी को कोई तकलीफ नहीं है सिर्फ अरविंद केजरीवाल को तकलीफ क्यों?

नई दिल्ली:-  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ” मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है, इसके बावजूद अनाप-शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी जेल में मनीष सिसोदिया एक वर्ष से बंद हैं, सत्येंद्र जैन जो लगातार बीमार रहे, वे भी ठीक हैं। संजय सिंह भी रहकर आए हैं। किसी को कोई तकलीफ नहीं है सिर्फ अरविंद केजरीवाल को तकलीफ है, क्यों? क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने जेल जाते-जाते इनका नाम ले लिया था कि विजय नायर इन्हें रिपोर्ट करता था तो किसी प्रकार से यह अफवाएं फैलाना और उनकी कुर्सी पर निगाह रखना, यह दिल्ली सरकार के मंत्रियों का काम है। आपको न्यायालय पर भरोसा होना चाहिए।”

सौरभ भारद्वाज ने लगाया आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा देने वाले जनता के चुने हुए सीएम को दवा नहीं दी जा रही है।

उन्होंने दावा किया है कि केजरीवाल कह रहे हैं कि उनका शुगर लेवल बढ़ा हुआ उन्हें इंसुलिन चाहिए तो उन्हें इंसुलिन देने से मना किया जा रहा है। सौरभ ने दावा किया कि जेल में धीरे-धीरे केजरीवाल की हत्या की जा रही है। सौरभ ने कहा कि एक शुगर के मरीज को इंसुलिन न देने से उसकी नसें कमजोर होने लगती हैं। नसों के कमजोर होने से धीरे-धीरे शरीर का एक-एक अंग जैसे लीवर, फेफड़ा और दिल आदि भी फेल होने लगते हैं और एक दिन मरीज मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के चलते अपनी जान गंवा देता है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *