वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y200i 5G 20 अप्रैल यानी आज लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन को अब तक कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। अब कंपनी इसे चीन में लॉन्च करने जा रही है।
लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इसमें ग्लेशियर व्हाइट, स्टारी नाइट ब्लैक और हाओहाई ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई अन्य आकर्षक फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन की कीमत भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं वीवो के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ।
वीवो Y200i 5G की लॉन्च डेट 20 अप्रैल है। कंपनी ने फोन का ऑफिशियल टीजर भी जारी कर दिया है। टिप्स्टर एनविन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से टीजर इमेज समेत फोन के सभी मुख्य स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। यहां फोन की कीमत की जानकारी भी सामने आई है।
वीवो Y200i 5G की कीमत
टिप्स्टर के मुताबिक, वीवो Y200i 5G की कीमत 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के लिए 1299 युआन (करीब 15,000 रुपये) से शुरू होती है। जबकि इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1599 युआन (करीब 18,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट को 1799 युआन (करीब 20,500 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो Y200i 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो Y200i 5G में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है। यहां फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फिट किया गया है। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आता है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर का जिक्र किया गया है। रियर पैनल में दो कैमरों वाला सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें