Dastak Hindustan

आज कर्नाटक में गरजेंगे पीएम मोदी

कर्नाटक (बेंगलुरु):-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 अप्रैल को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। वह बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की शनिवार को उनके दौरे को देखते हुए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस (बीटीपी) ने कृष्णा विहार, पैलेस ग्राउंड और एचक्यूटीसी हेलीपैड पर एक किमी के दायरे में अस्थायी नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23, 24 अप्रैल को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वे कई चुनाव अभियानों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह 23 अप्रैल को बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में रोड़ शो करेंगे और 24 अप्रैल वह चिक्कमगलुरु, तुमकुरु और हुबली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव के चलते कर्नाटक में भाजपा के दो पूर्व विधायक मलकाया गुत्तेदार और शारदा मोहन शेट्टी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। कलबुर्गी जिले के अफजलपुर से छह बार विधायक रह चुके गुत्तेदार पूर्व में मंत्री भी रहे हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *