विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र सरकारी निःशुल्क एंबुलेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है सर्दी गर्मी अथवा बारिश का ही मौसम क्यों ना हो जब भी 102 अथवा 108 पर फोन करने के कुछ ही देर बाद परिजनों के घर पर दस्तक देती हुई यह सरकारी एंबुलेंस सेवाएं ग्रामीणों की सेवा के लिए संकल्पित रहती है इस क्रम में प्रत्येक वर्ष 2 अप्रैल को ईएमटी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा 2 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय ईएमटी दिवस’ घोषित किया गया है। आज के दिन, सेवाओं के प्रति ईएमटी के अटूट समर्पण और नि:स्वार्थ भाव के साथ किए जा रहे कार्यों का हम सम्मान करते हैं इस मौके पर जिला प्रबंधक संदीप पटेल जिला प्रभारी वरुण यादव व संतोष कुमार सिंह द्वारा ईएमटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें जिला के सभी ईएमटी पायलट मौजूद थे।