गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):- गोरखपुर सदर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने चाय बनाकर अपना चुनावी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ” विपक्ष ने मोदी जी को चाय वाला कहा था। जिसने गरीबी देखी है वही इस देश को चला सकता है। इस देश में 80% देहात है, ये राजकुमार जो हीरे का चम्मच लेकर जन्में हैं, इटली-ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं वे लोग इस भारत को नहीं समझ पाएंगे।
रवि किशन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाएगी। भाजपा 370 सीट के साथ-साथ एनडीए मिलकर 400 पार करने जा रही है। भाजपा हमेशा जातिगत राजनीति से बचती है। सही मायने में गरीब, महिला ,किसान व युवा भाजपा के लिए यही चार जाति है, जिसको मोदी व योगी सरकार में सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है।