पटना (बिहार):- बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा सांसद अजय निषाद ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्टी ने उनके साथ छल किया है। इससे आहत होकर वह पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
अजय निषाद ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुचित करते हुए कहा कि, “बीजेपी के द्वारा छल किये जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देता हूँ”। वहीं आज भाजपा से इस्तीफा देने के पहले अजय निषाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मुलाकात किए थे।