Dastak Hindustan

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा UP में बढ़े टैक्स पेयर्स CM योगी बोले इससे प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

लखनऊ ब्यूरो:– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान।योगी सरकार में ये बदलाव आया है।सीतारमण ईस्ट UP से 21.83 लाख ITR फाइल हो रही है।बीते एक साल में ITR काफ़ी बढ़ा है- सीतारमण2016 में ये संख्या 4 लाख से नीचे था-सीतारमण डायरेक्ट टैक्स ज्यादा आने से विकास कार्यों में तेजीमुफ्त वैक्सीन,मुफ्त इलाज दिया गया।सीतारमण यूपी में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट,वैक्सीनेशन हुए हैं।यूपी में टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ी है।इससे पूर्व इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी में रेवेन्यू दोगुना हुआ है।हमने यहां पर एनफोर्समेंट के बजाय संवाद से रेवेन्यू बढ़ाया है।. आदमी टैक्स देना चाहता है। कहीं पर भी टैक्स के सरलीकरण किया जाए तो रेवेन्यू बढ़ेगा। यूपी में ढेर सारी संभावनाएं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पहले लोग निवेश डरते थे. आज यूपी की कानून व्यवस्था नजीर है। उत्तर प्रदेश ने सभी सुधारों को आगे बढ़ाया। अब उत्तर प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने से प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है।’ उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतरे हैं।यूपी में कोरोना काल में 66 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है. आगे भी यहां पर बातचीत से रेवेन्यू बढ़ेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *