पटना (बिहार):- राजद, कांग्रेस और वामपंथी नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा की।
राजद पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और 5 सीटों पर अन्य। बिहार की सभी 40 सीटों में से किस पर कौन की पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे यहां दलों के आधार पर डिटेल देखें।
बिहार में कांग्रेस पार्टी किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब, सासाराम और महाराजगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं लेफ्ट के खेमें में 5 सीटें आईं हैं। जिनमें सीपीआई एमएल के खाते में आरा कराकाट नालंदा सीटें और सीपीआई के बेगुसराय व सीपीएम के खगड़िया सीट गई है।
बिहार की गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलीपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मिकी नगर, पुर्वी चंपारण, शिओहर, सीतामणी, वैशाली, सारन , सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झांझरपुर, सुपौल, मधेपुरा, पुर्णियां, अररिया और हाजीपुर सीट पर राजद अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी