मुंबई (महराष्ट्र):- मुंबई पुलिस ने मंगलवार देर रात एक हुक्का पार्लर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा था। जिसमें मुनव्वर फारूकी भी शामिल था। हालांकि पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस की सामाजिक सेवा शाखा की टीम को फोर्ट इलाके में एक हुक्का पार्लर में हुक्का के नाम पर तंबाकू के इस्तेमाल होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फोर्ट इलाके में स्थित सबालन हुक्का बार में छापा मारा।
छापेमारी के दौरान कई लोग तंबाकू आधारित हुक्का पी रहे थे। पुलिस ने वहां से बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद पूछताछ कर छोड़ दिया गया। मुनव्वर फारूकी और अन्य के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 या सीओटीपीए, 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ मुनव्वर फारूकी को नोटिस देकर रात में ही घर जाने दिया गया। पुलिस का कहना है छापेमारी में 4,400 नकद रुपए और लगभग 13,500 रुपए की कीमत के 9 हुक्का पॉट जब्त किए गए हैं। फिलहाल मामले जांच की जा रही है।