नोएडा : यूट्यूबर एल्विश यादव का पहला व्लॉग सांप का जहर मामले में फंसे एल्विश यादव जमानत पर बाहर आ चुके हैं। ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद यूट्यूबर ने अपना पहला व्लॉग शेयर किया है। इस ब्लॉग में वो जेल में बीते दिनों के बारे में बता रहे हैं और साथ ही कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
यूट्यूबर एल्विश यादव पिछले काफी समय से रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी को लेकर वाद विवाद में हैं। उन्हें नोएडा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था और वो करीब 6 दिनों तक जेल में रहने के बाद अब जमानत पर बाहर आ चुके हैं। ऐसे में घर लौटने के बाद यूट्यूबर का पहला व्लॉग सामने आया है, जिसमें वो न्यायपालिका पर भरोसा जताने की बात कर रहे हैं साथ ही उन्होंने जेल में बिताए दिनों का भी जिक्र किया है। एल्विश यादव फैंस से कहते हैं कि वो ठीक हैं और स्वस्थ हैं।
व्लॉग में यूट्यूबर एल्विश यादव के मुख पर मुस्कान देखने को मिल रही है । उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें दिख रही है। एल्विश यादव ने वीडियो में फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनका जो बीता एक हफ्ता रहा है वो उनकी जिंदगी का सबसे खराब वक्त था। यूट्यूबर एल्विश यादव कहते हैं कि जीवन में उतार-चढ़ाव काफी रहते हैं लेकिन इन सबसे सीख मिलती है।
एल्विश यादव की मां सुषमा यादव भी उनके साथ नजर आती हैं। यूट्यूबर मां के बेहद करीब हैं। बेटे को घर पर वापस पाकर वो काफी खुश हैं। यूट्यूबर एल्विश यादव की मां इस दौरान काफी इमोशनल हो जाती हैं। फिर एल्विश अपनी मां को संभालते हुए दिखाई देते हैं। एल्विश अपनी मां को अपने पास बिठाते हैं और अपनी मां से कहते हैं कि बहुत कमजोर हो गई हो।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें