नई दिल्ली:- दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार बीआरएस एमएलसी के कविता को प्रवर्तन निदेशालय में राऊज एवेन्यु कोर्ट में पेश किया। यहां जांच एजेंसी ने कोर्ट से के कविता की 5 दिन की अतिरिक्त रिमांड की मांग की। ईडी ने अदालत को बताया कि अभी वो के कविता के भतीजे मेखा सरन के आवास पर तलाशी ले रही है।
एक्साइज पॉलिसी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में BRS एमएलसी के. कविता ने कहा, ” यह एक अवैध गिरफ़्तारी है। हम इसे अदालत में लड़ने जा रहे हैं। यह एक राजनीतिक मामला है। एक मनगढ़ंत मामला है, एक झूठा मामला है। हम इससे लड़ रहे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, वे बार-बार वही बातें पूछ रहे हैं।
कोर्ट ने ईडी की रिमांड की अर्जी पर फैसले पर सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अदालत कक्ष में के कविता कविता को अपने बच्चों के साथ ही परिवार के लोगों से मिलने की इजाजत दे दी।