नई दिल्ली:- कल देर रात वेलकम के कबीर नगर में एक दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, एक अन्य घायल है।घटनास्थल पर NDRF द्वारा राहत-बचाव कार्य जारी है। देर रात 2 बजकर 16 मिनट पर वेलकम के कबीर नगर में दो मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत गिरने की सूचना मिली। थाना प्रभारी अनूप ने कहा, “हमें एक इमारत ढहने के संबंध में एक फोन कॉल मिली और टीम मौके पर पहुंची। तीन मजदूर मलबे में दब गए।”
घायल लोगों को जीटीबी अस्पताल में ले जाए गए जहां डॉक्टरों ने दो श्रमिकों अरशद(30) और तौहीद(20) को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य श्रमिक रेहान(22) की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच जारी है।