कोटा (राजस्थान):- कोटा में NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में जयपुर से बड़ी लीड मिली है। युवती को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है 18 मार्च का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है कोटा पुलिस भी यहां जांच करने पहुंची है सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। कोटा एसपी ने लड़की की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
पिता ने पुलिस को बताया बेटी को जान से मारने की धमकी दी
शिवपुरी (MP) के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी रघुवीर बैराड़ के लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं रिपोर्ट में रघुवीर ने पुलिस को बताया- मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20) का अपहरण कर लिया गया था।
18 मार्च को दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधी फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा था- रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था मैंने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। मैंने फौरन कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस को फोटो और मैसेज भेजकर मैं खुद शिवपुरी से कोटा के लिए रवाना हो गया था।
पिछले साल सितंबर में आई थी कोटा
रघुवीर ने रिपोर्ट में बताया था कि बेटी को सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। उससे रोज फोन पर बात होती थी।