Dastak Hindustan

गोंडा में ट्रिपल मर्डर की वारदात से हड़कंप

गोंडा (उत्तर प्रदेश):-एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया ।एकतरफा प्यार बनी वारदात की वजह |सिरफिरे ने घर पर चढ़कर की हत्या |परिवार के 4 लोगों पर जानलेवा हमला |हमले में 3 की मौके पर हुई मौत|मां-बाप और एक लड़की की हुई मौत|हमले में दूसरी लड़की गंभीर घायल |नगर कोतवाली के शिव नगर की घटना |उधर प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का शक पति पर ही जता रही है| पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है | जहां पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है |मौके पर डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक और स्वाट टीम जांच पड़ताल में जुटी है | उधर प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का शक पति पर ही जता रही है| पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है | जहां पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है| मौके पर डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक और स्वाट टीम जांच पड़ताल में जुटी है|

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *