Dastak Hindustan

शिक्षक समर्थ एप पर दिव्यांग बच्चों की नियमित दर्ज़ करे उपस्थिति: वी.ई.ओ

रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा नोडल टीचर्स के प्रशिक्षण फेज टू का समापन आज बुधवार को हुआ। ब्लाक संसाधन केंद्र घोरावल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने समापन सत्र में कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ भेदभाव रहित शिक्षा प्रदान करने के साथ ही साथ ऐसे बच्चों पर सभी शिक्षकों का ध्यान आकर्षण बना रहे। समय समय पर ऐसे दिव्यांग छात्रों की सूची को समर्थ एप के माध्यम से अपडेट करते रहें तथा इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 में इस समय की शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने की समझ विकसित करने हेतु संदर्भ दाता अंकित कुमार सिंह (ब्लाक नगवां),संतोष कुमार सिंह, व संजय कुमार (ब्लाक घोरावल) ,प्रवीण कुमार सिंह (ब्लाक म्योरपुर) ने ब्रेल लिपि छ: बिंदुओं के माध्यम से शिक्षण कार्य करने हिंदी, अंग्रेजी, गणित ,विषय की कोडिंग ए.बी.सी.डी .का सिंबल सहित अन्य की विस्तृत जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग बच्चों के पठन पाठन, कक्षा प्रबंधन, होमबेस्ड शिक्षा, साइन लैंग्वेज, ब्रेल लिपि, और समर्थ एप समेत सभी विषयों की फेज टू में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बताते चलें कि इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से 50-50 के दो बैच में कुल 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर ए.आर.पी. अखिलेश कुमार सिंह , ए.आर.पी.अविनाश चंद्र शुक्ल, राजकुमार पांडेय , अशोक कुमार पांडेय, संध्या देवी, सुनील कांत माथुर, लालजीत मौर्य, विवेकानंद मिश्र, रामेश्वर प्रसाद सोनी, प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार पटेल, संतोष कुमार मिश्रा, राजनारायण, नरेंद्र प्रताप सिंह, वर्तिका सिंह, संगीता, दीपमाला दिव्या, राही त्रिपाठी, ममता, सीमा देवी, नीलम कुमारी, सुशीला देवी, सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *