दोंडाइचा (महाराष्ट्र):- महाराष्ट्र के दोंडाइचा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ” चीनी सेना के जवानों को 3-4 साल तक आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिलती है। अगर हमारे अग्निवीरों को, जिन्हें छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है, चीनी सैनिकों का सामना करना पड़ जाए तो क्या आप सोच सकते हैं कि तब क्या होगा? हमारा अग्निवीर बिना प्रशिक्षण के जाकर अपनी जान दे देगा लेकिन फिर भी उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा।”
देश में तीन मुद्दे हैं- महंगाई, बेरोजगारी, भागीदारी
किसान कहता है- आलू के चिप्स का पैकेट 10 रुपए में बिकता है, लेकिन हमें चंद पैसे मिलते हैं।
युवा कहता है- हमने लाखों रुपए लगाकर पढ़ाई पूरी की, लेकिन फिर भी रोजगार नहीं मिल रहा है।
लेकिन मीडिया ये बातें कभी नहीं दिखाता है, क्योंकि आपकी मीडिया में कोई भागीदारी नहीं है।
देश में OBC, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी लगभग 90% है। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में 90% वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। मीडिया कभी भी इन 90% लोगों की बात नहीं करता, क्योंकि यह सिर्फ 5% लोगों का है।
मोदी सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई और भारतीय सेना के प्रमुख को बताया भी नहीं। पहले सैनिक को आदर-सम्मान मिलता था, हिंदुस्तान की सरकार उसके परिवार की रक्षा करती थी। लेकिन अब अग्निवीर योजना लाकर सैनिकों के बीच भेदभाव पैदा कर दिया गया।